बृस ली के 40 विचार

♣ Quote 1:

हमेशा अपने वास्तिक रूप में
रहो , खुद को व्यक्त करो , स्वयं में
भरोसा रखो , बाहर जाकर
किसी और सफल व्यक्तित्व को मत
तलाशो और उसकी नक़ल मत करो।

♣ Quote 2:

गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं ,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने
का साहस हो।

♣ Quote 3:

मैं उस आदमी से
नहीं डरता जिसने १०,००० किक्स
की प्रैक्टिस एक बार की हो ,
बल्कि मैं उस आदमी से डरता हूँ
जिसने एक किक की प्रैक्टिस
१०,००० बार की हो।

♣ Quote 4:

अगर आप
अपनी ज़िन्दगी से प्यार करते हैं
तो वक़्त मत बर्वाद करें ,
क्योंकि वो वक़्त ही है जिससे
ज़िन्दगी बनी होती है।

♣ Quote 5 :

जितना एक मूर्ख
वयक्ति किसी बुद्धिमानी भरे
उत्तर से नहीं सीख सकता उससे
अधिक एक बुद्धिमान एक
मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है।

♣ Quote 6:

अगर आप हर चीज में अपने
लिए एक सीमा निर्धारित कर देंगे ,
शारीरिक या कुछ और ; वो आपके
काम , आपके जीवन मे फ़ैल जायेगा।
कोई सीमाएं नहीं हैं। सिर्फ पठार
हैं , और आपको वहाँ रुकना नहीं है ,
आपको उनसे आगे जाना है।

♣ Quote 7:

मैं इस दुनिया में
आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के
लिए नहीं हूँ और आप इस दुनिया में
मेरी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए
नहीं हैं।

♣ Quote 8 :

ज्ञान आपको शक्ति देगा ,लेकिन
चरित्र सम्मान देगा।

♣ Quote 9:
ध्यान दीजिये कि सबसे
कठोर पेड़ सबसे आसानी से टूट जाते
हैं , जबकि , बांस
या विलो हवा के साथ मुड़कर बच
जाते है।

♣ Quote 10:

यदि आप किसी चीज के
बारे में सोचने में बहुत अधिक समय
लगाते हैं , तो आप उसे कभी कर
नहीं पाएंगे।

♣ Quote 11:

अमरता की कुंजी पहले एक
याद रखने लायक जीवन जीने में हैं।

♣ Quote 12:

चीजों को ऐसे लें जैसी वे
हैं। जब घूँसा मारना हो तब
घूंसा मारें। जब लात
मारनी हो लात मारें।

♣ Quote 13:

जल्दी गुस्सा करना जल्द
ही आपको मूर्ख साबित कर देगा।

♣ Quote 14:

जैसा आप सोचते हैं ,
वैसा आप बन जायेंगे।

♣ Quote 15:

दिखावा करना किसी मूर्ख
का अपना महत्त्व दिखाने
का तरीका है।

♣ Quote 16:

हालात भाड़ में जाए, मैं
अवसरों का निर्माण करता हूँ।

♣ Quote 17:

सचमुच जीना दूसरों के लिए जीना है।

♣ Quote 18:

ये रोज का बढ़ना नहीं बल्कि रोज
का घटना है। जो बेकार है उसे
हटा दो।

♣ Quote 19:

एक आसान जीवन के लिए
प्रार्थना मत करो , ऐसी शक्ति के
लिए प्राथना करो जिससे एक
कठिन जीवन जी सको।

♣ Quote 20:

खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो ।

♣ Quote 21:

“शक करने वाले बोले ,
“आदमी उड़ नहीं सकता,”
काम करने वाले बोले ,
” हो सकता है , लेकिन हम प्रयास
करेंगे ,”और आखिरकार एक चमकती सुबह वे
ऊपर उड़ गए जबकि शक करने वाले नीचे से
देखते रह गए।

♣ Quote 22:

असफलता से डरो मत —–
असफलता नहीं ,
बल्कि छोटा लक्ष्य बनाना अपराध
है। महान प्रयसों में असफल
होना भी शानदार होता है।

♣ Quote 23:

अगर तुम कल फिसलना नहीं चाहते
तो आज सच
बोल दो।

♣ Quote 24:

जानना काफी नहीं है,
हमें उसे लागू करना चाहिए।
इच्छा रखना काफी नहीं है , हमें
करना चाहिए।

Quote 25:

एक अच्छा शिक्षक अपने
ही प्रभाव से अपने
विद्यार्थियों को बचाता है।

♠ Quote 26:

दूसरों की आलोचना करना और
उनकी भावना को ठेस
पहुँचाना आसान है , लेकिन खुद
को जानना पूरी ज़िन्दगी ले
लेता है।

♠ Quote 27:

जितना अधिक हम
चीजों को महत्त्व देते हैं उतना कम
हम खुद को मान देते हैं।

♠ Quote 28:

जीवन की लड़ाई में
हमेशा शक्तिशाली या तेज
व्यक्ति नहीं जीतता।
बल्कि अभी या बाद में
जो जीतता है वो वो होता है
जो सोचता है कि
वो जीत सकता है।

♠ Quote 29:

जो अनभिज्ञ हैं कि वे अँधेरे में चल रहे हैं वे
कभी प्रकाश की तलाश नहीं करेंगे।

♠ Quote 30:
सभी ज्ञान आत्म – ज्ञान की ओर ले
जाता है.

♠ Quote 31:

बात ये है कि बहता हुआ
पानी कभी सड़ता नही है , इसलिए
बस बहते रहो।

♠ Quote 32:

कल की तैयारी आज
का मुश्किल काम है।

♠ Quote 33:

सफल योद्धा औसत आदमी है जिसके
पास लेज़र
जैसा फोकस है।

♠ Quote 34:

किसी भी चीज का अधिकार मन में शुरू
होता है।

♠ Quote 35:

अगर मैं तुम्हे कहूं कि मैं
अच्छा हूँ तो शायद तुम कहोगे कि मैं
घमंड कर रहा हूँ। लेकिन अगर मैं कहूं
कि मैं अच्छा नहीं हूँ तो तुम जानते
हो कि मैं झूठ बोल रहा हूँ।

♠ Quote 36:
याद रखिये कोई भी व्यक्ति तबतक
नहीं हारता जब
तक वो हिम्मत नहीं हारता।

♠ Quote 37:
अभ्यास परिपूर्ण बनाता है। लम्बे समय
तक अभ्यास करने के बाद , हमारा काम
प्राकृतिक , कौशलपूर्ण , तेज और
स्थिर हो जाता है।

♠ Quote 38:

नकारात्मक विचारों को अपने मन में
प्रवेश
करने की अनुमति ना दें क्योंकि वे
वो झंखाड़ होती हैं जो आत्म-
विश्वास कम कर देती हैं।

♠ Quote 39:
अतिरिक्त प्रयास करने को अपनी दैनिक
आदत
का हिस्सा बना लें।

♠ Quote 40:

कभी भी मुसीबत को तब
तक मुसीबत में ना डालें जबतक
मुसीबत आपको मुसीबत में ना डाले।
मैं जानबूझ कर किसी का अपमान
नहीं करूँगा , ना ही आसानी से
अपमानित होउंगा।