★ लाजवाब शायरियाँ ★

-----------------------------------
हम दुश्मनों को भी पाक सजा देते हैं. हाथ नहीं उठाते, बस नज़रों से गिरा देते हैं.
-----------------------------------
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है,
जहाँ पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी पलकों का होता है..!!
-----------------------------------
"प्यार है हमको आपसे इस कद्र,
जागते है इंतज़ार में अब तो हर पहर, आपके दीदार से होती है हर सहर, और आपके खुमार में उठती है प्यार की लहर"
-----------------------------------
खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में ,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.....!!!
-----------------------------------
नही है मेरे पास दौलत का ढ़ेर मगर...
पूरी दुनियाँ को प्यार से खरीदने की ओकात रखता हु..!!
-----------------------------------
हमे ना सिखा ज़िंदगी.. हम तुझे भी नाच नचाना जानते है..
दो अठ्ठ्नियाँ जोड़कर.. पाँच बनाना जानते है...
-----------------------------------
कुछ लोग इतने गरीब होते हैं...के
उनके पास सिर्फ पैसा होता हैं...!
-----------------------------------
जिन्हें जीना हो जीने का, बहाना ढूँढ लेते है,
मुताबिक अपने रहने का जमाना ढूँढ लेते है,
नहीं फँसते शिकंजे में लकीरों के, जिगर वाले,
भले प्रतिकूल हो लहरें, किनारा ढूंढ लेते है।
-----------------------------------
तेरे ना होने से बस इतनी कमी रहती है
मैं लाख मुस्कुराऊ, आँखों में नमी रहती है
-----------------------------------
भूल गये हो चाहने वालो..??
या..
यादे भी महंगी कर दी सरकारने !!!
-----------------------------------
काबिल नज़रो के लिए हम जान भी देदे पर......
कोइ गुरुर से देखे वह हमे मंजूर नही!!
-----------------------------------
दुश्मन बनाने के लिए
किसी का बुरा करने कि ज़रूरत नहीं
ख़ुद तरक़्क़ी कर लो तो
दुश्मनों का क़ाफ़िला खड़ा हो जाएगा !!...
-----------------------------------
'भाई' बोलने का हक मेने सिर्फ 'दोस्तो' को दिया है क्योंकि
'दुश्मन' आज भी हमे 'बाप' के नाम से पहचानते है...
-----------------------------------
Dil ke kehne pe dil ki DUNIYA chhod aaye..
Sabhi RISHTO se muh mod aaye..
Humne na manga hisab WAFA ka yaaro…
Unki CHAHAT mein na jane kitno ke dil TOD aaye..
-----------------------------------
मेरी मशविरों की दुकान थी, मनचलों के शहर में,
दूरियां मिटा रहा था, फासलों के शहर में
एक शख्स ने कहा तो था, तूं भूख से मर जायेगा,
तूं किस को इश्क बेचता है, यहाँ दिलजलों के शहर में
-----------------------------------
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिये;
क्यों हो खफा ये बयां तो कीजिये;
कर दीजिये माफ़ अगर हो गयी है कोई खता;
यूँ याद न आकर सज़ा तो न दीजिये।.
-----------------------------------
Khuda ek bar use ye ehsas dela de,
kitna intjar hai zara use bata de,
har pal dehkte hai rasta usi ka,
na intjar karna pade
mujhe aisi neend sula de.
-----------------------------------
Jis ke liye sab kuch luta diya humne,
wo kehte hai unko bhula diya humne,
gaye the hum unke aansu pochne,
ilzam de diya ki unko rula diya humne..!!
-----------------------------------
Usne kaha ke mujhe bhool ja maine tumhe dil se nikal diya hai

bas

Sukoon sa mil gaya ye sunkar kar kabhi to us ke dil mein the hum?
-----------------------------------
Badi hseen thi zindgi..
Jab na kisise muhabbt na kisi se nafrat thi!
Zindgi mein ek mod aisa aaya muhabbat usse hui
Aur
Nafrat sari dunia se ho gayi.
-----------------------------------
लोग कह्ते है की बीना महेनत कुछ पा नहि सकते
ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी महेनत करली मैने ?
-----------------------------------
वो भूल गये की उन्हे हँसाया किसने था
जब वो रुठते थे तो मनाया किसने था

आज वो कहते है कि मैं बहुत खूबसूरत हूँ,
शायद वो भूल गये की उन्हे ये बताया किसने
था.
-----------------------------------
अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की, तोडने वाले तो जुबान से ही दिल तोड देते हैं.....
-----------------------------------
लाख समझाया के शक करती हे दुनिया मगर
ना गयी आदत उसकी मुस्कुरा के गुजरने की. .
-----------------------------------
मुझे रिश्तो की,
लम्बी कतारों से मतलब नहीं...
कोई दिल से हो मेरा ,
तो एक शख्स ही काफी है ....!!
-----------------------------------
दुआओ को भी
अजीब इश्क़ है मुझसे .....
वो क़बूल तक नहीं होती
मुझसे जुदा होने के डर से...
-----------------------------------
टूट कर बिखर जाते है वो लोग
मिट्टी की दीवारो कि तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से
मुहब्बत किया करते है..
-----------------------------------
वो बचपन भी कितना हसीन था, जब सरेआम रोया करते थे....
अब एक भी आँसू गिरे तो लोग हज़ारों सवाल पूछते हैं....!!
-----------------------------------
लत " तुम्हारी " लगी थी...
इलज़ाम " शराब" पर आया....
-----------------------------------
महसूस जब हो कि सारा शहर, आपसे जलने लगा है,
समझ लेना आपका नाम भी , चलने लगा
-----------------------------------
मिली थी जिन्दगी, किसी के काम आने के
लिए...
पर वक्त बित रहा है ,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए !
-----------------------------------
मेरे दोस्त इतने मशरूफ है
अपने कामो मे..
के अब लगता है,
उनका वक्त भी खरीदना पडेगा
यही कही दुकानो मे....
-----------------------------------
फर्क थोडा सा है मेरे और तेरे इश्क मे,
तू माशूक की खातिर रातभर जागता है और मुझे मुल्क के हालात सोने नही देते!
-----------------------------------
फट गयी है कमीज रिश्ते की..ग़लतफ़हमियों की कील में फंस के,

सोचता हूँ माफ़ी के धागे से सी दूंगा कभी...
-----------------------------------
Duniya Hai Patthar Ki Jazbaat
Nahi Samajhti,
Dil Mein Jo Chhupi Hai Who Baat
Nahi Samajhti!
Chand Tanha Hai Taaro Ki Baraat
Mein,
Dard Magar Chand Ke Zalim Raat
Nahi Samajhti…
-----------------------------------
नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे l
-----------------------------------
यूँ ही वो दे रहे हैं, क़त्ल की धमकियाँ ...
हम कौन से जिंदा हैं, जो मर जायेंगे .
-----------------------------------
आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख,
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है।।।
-----------------------------------
"हुकुम का एक्का कितना भी बड़ा हो ,
रानी हमेशा बादशाह की होती है.,,,,
-----------------------------------
Ek Bar Rone sE Tu Mil Jati To Aaj;
Is Dharti Par Tsunami La Dete !!
-----------------------------------
Hai pyaar unko hum se itna to yakeen hai hame,
Wo inkar bhi kerti hai to Aankhe sath nahi deti.
-----------------------------------
नर्म लफ्जों से भी लग जाती हैं चोटें अक्सर !!
रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर है !!!
-----------------------------------
Afsos to hai tere badal jane ka magar,
Teri kuch baato ne mujhe jeena sikha diya
-----------------------------------
प्यार के दो बोल बोलकर खरीद लो मुझे ...
गर दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पड़ेगी |।।
-----------------------------------
ऐ मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नहीं;
तू तो उसे ही मिलेगी, जिसे तेरी परवाह नहीं।
-----------------------------------
"ये वहम है मेरा कि मुझे बेहोश करती है शराब.....!
होश था ही कब मुझे तुझसे इश्क़ होने के बाद......!!"
-----------------------------------
ए नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है
-----------------------------------
रूखी रोटी को भी
बाँट के खाते हुए देखा मैने...
सड़क किनारे का वो भिखारी...
शहंशाहों से भी अम़ीर निकला |।।
-----------------------------------
हम से भुलाया ही नहीं जाता एक मुखलिस का प्यार,
लोग जिगर वाले हैं जो रोज नया महबूब बना लेते हैं.
-----------------------------------
"एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूं।..
-----------------------------------
राह में खतरे भी हैं , लेकिन ठहरता कौन है ,
मौत कल आती है , आज आ जाये , डरता कौन है
तेरे लश्कर के मुक़ाबिल , मैं अकेला हूँ मगर ,
फैसला मैदान में होगा , के मरता कौन ह
-----------------------------------
रूठना मत कभी हमें मनाना नहीं आता;
दूर नहीं जाना हमें बुलाना नहीं आता;
तुम भूल जाओ हमें यह तुम्हारी मर्ज़ी है;
हम क्या करें हमें भुलाना नहीं आता।
-----------------------------------
एक दिन हम तुम से दूर हो जायेंगे;
अंधेरी गलियों में यूं ही खो जायेंगे;
आज हमारी फिक्र नहीं है आपको;
कल से हम भी बेफिक्र हो जायेंगे।.
-----------------------------------
कोई ताबीज ऐसा दो की मैं चालाक हो जाऊं,
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी ।
-----------------------------------
वो फिर आ मिले हमसे अपने फायदे के लिए..
और हम नादान समझे
कि हमारी मनन्तो का असर है!!
-----------------------------------
बाजार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नहीं ...
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
-----------------------------------
क्या अजीब सबूत माँगा है उसने मेरी मोहब्बत का..
मुझे भूल जाओ तो मानू की तुम्हे मुझसे मोहब्बत
है........!
-----------------------------------
जिँदगी से आज तक हमनें कुछ उधारनही लिया...
कफन भी लेंगे तो 'जिँदगी' देकर...
-----------------------------------
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है..
-----------------------------------
हीरे की काबिलियत रखते हो तो, अँधेरे में चमका करो...!
रौशनी में तो कांच भी चमका करते है ....!!!
-----------------------------------
जब चलना नहीं आता तो गिरने नहीं देते थे लोग
जब से संभाला खुद को कदम कदम गिराने की सोचते है लोग...
-----------------------------------
Ek tamanna si hai iss maayoos dil ki kash...
Aaj aansoo ke sath har khwaab bhi beh jaye...
-----------------------------------
Khamoshiyan takra kar vanha se chupchap chali aati he,
Vahan pe hamne kabhi ek chikh dafanaiii thi...
-----------------------------------
भले थे तो किसी ने हाल तक नहीं पूछा,
बुरे बनते ही देखा हर तरफ अपने ही चर्चे है.!!
-----------------------------------
क्या हुआ अगर जिंदगी में"हम"तन्हा है ???
लेकिन इतनी अहमियत तोदोस्तो में बना ही ली है कि...
"मेला लग जायेगा उस दिन शमशान में,
जिस दिन"मैँ"चला जाँऊगा आसमान में"!
-----------------------------------
हमारी शक्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब,
के हम तो कब्रीस्तान सेभी गुज़रते हैतो
मुर्दे उठ कर कहते है"भाई सलाम"...
-----------------------------------
हमने कभी नहीं चाहा कि हमें इश्क हो ,
पर उनकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया  l
-----------------------------------
कभी मोहब्बत कर्ज़ में ली थी तुझसे,
नींदों की ज़मानत अभी तक जप्त है.
-----------------------------------
तलब करे तो,मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ..मगर ये लोग, मेरी आँखों के ख्वाब मांगते हैं
-----------------------------------