♠ कर्मयोग ♠


एक लड़का सुबह सुबह दौड़ने को जाया करता था | आते जाते वो एक बूढी महिला को देखता था | वो बूढी महिला तालाब के किनारे छोटे छोटे कछुवों की पीठ को साफ़ किया करती थी | एक दिन उसने इसके पीछे का कारण जानने की सोची |

वो लड़का महिला के पास गया और उनका अभिवादन कर बोला ” नमस्ते आंटी ! मैं आपको हमेशा इन कछुवों की पीठ को साफ़ करते हुए देखता हूँ आप ऐसा किस वजह से करते हो ?”

महिला ने उस मासूम से लड़के को देखा और इस पर लड़के को जवाब दिया ” मैं हर रविवार यहाँ आती हूँ और इन छोटे छोटे कछुवों की पीठ साफ़ करते हुए सुख शांति का अनुभव लेती हूँ |”

क्योंकि इनकी पीठ पर जो कवच होता है उस पर कचरा जमा हो जाने की वजह से इनकी गर्मी पैदा करने की क्षमता कम हो जाती है इसलिए ये कछुवे तैरने में मुश्किल का सामना करते है | कुछ समय बाद तक अगर ऐसा ही रहे तो ये कवच भी कमजोर हो जाते है इसलिए कवच को साफ़ करती हूँ |

यह सुनकर लड़का बड़ा हैरान था | उसने फिर एक जाना पहचाना सा सवाल किया और बोला “बेशक आप बहुत अच्छा काम कर रहे है लेकिन फिर भी आंटी एक बात सोचिये कि इन जैसे कितने कछुवे है जो इनसे भी बुरी हालत में है जबकि आप सभी के लिए ये नहीं कर सकते तो उनका क्या क्योंकि आपके अकेले के बदलने से तो कोई बड़ा बदलाव नहीं आयेगा न |

महिला ने बड़ा ही संक्षिप्त लेकिन असरदार जवाब दिया कि भले ही मेरे इस कर्म से दुनिया में कोई बड़ा बदलाव नहीं आयेगा....

लेकिन इस एक कछुवे की जिन्दगी में बदलाव जरूर आएगा, और अगर कुदरत ये सब देख रही होगी ना तो मेरे जैसे हज़ारों लाखों ऐसे और आएंगे...

जिन्हें मेरी ही तरह किसी की मदद करके शांति का एहसास होगा और उस दिन किसी भी कछुए का कवच "कमज़ोर" नहीं होगा.!!!

दोस्तो, ये कभी मत सोचना कि एक अकेला क्या कर सकता है l सूरज हर सवेरे अकेला ही तो निकलता है l हम कई बार एसा सोचते है कि '' चलो जाने दो ना l मे एक नियम का पालन नहीं करूंगा तो उनमे कौन सा पहाड टूट पडेगा l '' लेकिन आप ये नहि जानते होंगे कि आप नियम का पालन नहीं करेंगे तो आप के पीछे कई लोग होंगे जो उस नियम का पालन नहीं करेंगे l

इतिहास गवाह है कि कई बार किसी एक की गलती या किसी एक की जान बूझकर की गई भूल का खामियाजा कई लोगो को भुगतना पडा हो l

आखिरमे एक पंक्ति आप सब के लिये....

कर्म करो तो फल मिलता है ,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का ,
जीवन से ही हल मिलता है।